उमरिया। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. उमरिया में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है. चंदिया थाने के बाद अब एक और थाने के पुलिस उप निरीक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि पुलिस उप निरीक्षक हाल ही में निजी कार्य से इंदौर गए थे. जहां से वापस आने के बाद एहतियातन कोरोना की जांच करवाई गई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.
उमरिया में एक और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, इंदौर से वापस आने के बाद कराया था टेस्ट - umaria corona reports
उमरिया जिले में एक और पुलिस अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़िए पूरी खबर...
कोरोना पॉजिटिव पाए गए पुलिस अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया है. जिले में अब दो पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. नोडल अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि प्राथमिक रुप से फिलहाल उन्हें कोविड-19 के कोई भी सिम्टम्स नहीं हैं, लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. उम्मीद है उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिल जाएगा.
बता दें कि जिले में अब तक 45 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं. साथ ही दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके अलावा 31 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो गए और अब एक्टिव मरीजों की संख्या 12 है.