मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक और पहल, कौशल रथ यात्रा के जरिए दी जाएगी योजना की जानकारी - उमरिया

केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन्हीं योजनाओं के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए जिले में कौशल रथ यात्रा निकाली जा रही है. रथ यात्रा के जरिए जिले के हर शिक्षण संस्थानों में जाकर 15 से 35 साल तक के युवाओं को अपनी आजीविका कमाने के लिए सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जाएगा.

dhar

By

Published : Feb 5, 2019, 12:04 AM IST

उमरिया। केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन्हीं योजनाओं के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए जिले में कौशल रथ यात्रा निकाली जा रही है. रथ यात्रा के जरिए जिले के हर शिक्षण संस्थानों में जाकर 15 से 35 साल तक के युवाओं को अपनी आजीविका कमाने के लिए सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जाएगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक है. यह कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से चलाई जाती है. PMKVY का उद्देश्य देश के युवाओं को उद्योगों से जुड़ी ट्रेनिंग देना है, ताकि युवाओं को रोजगार पाने में मदद मिल सके. इसमें ट्रेनिंग की फीस सरकार खुद भुगतान करती है.

कौशल रथ यात्रा

कौशल रथ प्रभारी का कहना है कि इस योजना के जरिए शिक्षा लेने वाले युवाओं को स्किल काउंसिल अनुमोदित और प्रमाणित शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके बाद प्रशिक्षण केंद्र द्वारा युवाओं को अलग-अलग उद्योगों में जॉब प्लेसमेंट कराया जाएगा. साथ ही उनका कहना है कि कौशल रथ का उद्देश्य है कि जहां युवा नहीं पहुंच सकते, वहां कौशल रथ पहुंचे और उन्हें पूर्ण जानकारी दे और उन्हें 3 से 6 महीने तक की ट्रेनिंग देकर रोजगार के लिए सक्षम बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details