मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हर महीने 7 से 9 तारीख तक मनाया जाएगा अन्न उत्सव

जिले में उचित मूल्य की दुकान से रियायती दर पर खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने के लिए अब हर महीने 7 से 9 तारीख तक अन्न उत्सव मनाया जाएगा. अन्न उत्सव के दौरान सभी उचित मूल्य की दुकानें खुली रहेंगी.

Food festival will be celebrated in Umaria district
उमरिया जिले में मनाया जाएगा अन्न उत्सव

By

Published : Jan 6, 2021, 4:59 AM IST

उमरिया।शासन के निर्देशानुसार सभी पात्र व्यक्तियों को उचित मूल्य की दुकान से रियायती दर पर खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा प्रत्येक माह की 7 से 9 तारीख तक अन्न उत्सव आयोजित करने के निर्देश दिए गए है. कलेक्टर ने बताया कि अन्न उत्सव के दौरान सभी उचित मूल्य की दुकानें खुली रहेंगी.

इसके लिए नियुक्त नोडल अधिकारी अन्न वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे तथा ग्राम का भ्रमण कर पात्र व्यक्तियों को खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु जानकारी देंगे.जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार उचित मूल्य दुकान स्तर पर पर्याप्त मॉनिटरिंग, प्रत्येक हितग्राही को योजना का लाभ सुनिश्चित कराने एवं योजना के अंतर्गत खाद्यान्न सामग्री का वितरण शासकीय कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक माह “अन्न् उत्सव” का आयोजन माह जनवरी, 2021 से किया जाना है.

प्रत्येक माह प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान में एक दिन अन्न उत्सव मनाया जाएगा. उचित मूल्य की दुकान पूर्व के निर्देशों के अनुसार निर्धारित दिनांक में खुलेगी और राशन कार्डधारियों को पूर्ववत निर्धारित दिवसों में राशन सामग्री प्राप्त करने की पात्रता होगी. जिले में अन्न उत्सव की तिथि प्रत्येक माह 7 से 9 तारीख निर्धारित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details