मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को उमरिया में करेंगे जनसभा, पोस्टर-बैनर से पटा शहर - उमरिया

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को उमरिया में शहडोल लोकसभा के चुनावी दंगल का शंखनाद करेंगे. बताया जा रहा है कि विजय संकल्प बाइक रैली में शामिल होने के साथ-साथ आम सभा को भी संबोधित करेंगे

अमित शाह के स्वागत की तैयारियां

By

Published : Mar 1, 2019, 11:09 PM IST

उमरिया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को उमरिया में शहडोल लोकसभा के चुनावी दंगल का शंखनाद करेंगे. बताया जा रहा है कि विजय संकल्प बाइक रैली में शामिल होने के साथ-साथ आम सभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में पूरे शहर को पोस्टर-बैनर से सजा दिया गया है.

शहडोल लोकसभा सीट पर चुनावी दंगल का शंखनाद करने अमित शाह 2 मार्च को उमरिया पहुंचेगे. अमित शाह सुबह उमरिया हवाई पट्टी पर उतरने के बाद सीधे अमर शहीद स्टेडियम ग्राउंड जाएंगे. जहां से वे बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए युवाओं की विजय संकल्प बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

अमित शाह के स्वागत की तैयारियां

वहीं बांधवगढ़ व मानपुर विधानसभा क्षेत्र की बाइक रैली में खुद शामिल होकर युवाओं में चुनावी जोश भरेंगे. बाद में शाह स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित आमसभा से चुनावी बिगुल फूंकने के बाद वापस लौट जाएंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर पार्टी नेता और कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं. पूरे शहर को अमित शाह के बैनर पोस्टर से सजा दिया गया है. अमित शाह के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोक सभा चुनाव के प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह सहित कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details