मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: 10वीं-12वीं के प्रवेश-पत्र में 10 मई तक हो सकेगा संशोधन - मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल

माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के प्रवेश-पत्र में अब विद्यार्थी 10 मई तक संशोधन करा सकेंगे. पहले 15 अप्रैल तारीख तय की गई थी. लेकिन कोरोना की स्थिति को देखते हुए अब तारीख आगे बढ़ा दी गई है.

10वीं-12वीं के प्रवेश-पत्र में 10 मई तक हो सकेगा संशोधन
10वीं-12वीं के प्रवेश-पत्र में 10 मई तक हो सकेगा संशोधन

By

Published : May 3, 2021, 10:04 AM IST

उमरिया।मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के प्रवेश-पत्र में अब विद्यार्थी 10 मई तक संशोधन करा सकेंगे. पहले बोर्ड की तरफ से संशोधन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल तय की गई थी. लेकिन प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए इसमें संशोधन की तारीख आगे बढ़ाई गई है.

10 मई तक प्रवेश-पत्र में होगा संशोधन

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी वोकेशनल और अन्य परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र में संशोधन की तारीख बढ़ाई है. जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले 15 अप्रैल तक ही प्रवेश पत्र में संशोधन की तारीख निर्धारित थी. लेकिन कोरोना के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होने के कारण यह फैसला लिया गया है.

DAVV : नए सत्र में एडमिशन प्रक्रिया की तैयारी शुरु, सीईटी कराने पर विचार

जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य को इस संबंध में आदेश भी जारी हो गए हैं. लिहाजा अब 10 मई तक प्रवेश पत्र में संशोधन हो सकेगा. इसके अलावा प्रदेश में 30 अप्रैल के बाद भी अतिथि शिक्षकों की सेवाएं ली जा सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details