मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमरिया में शनिवार सबसे ठंडी रात, तीन डिग्री पर लुढ़का तापमान - मौसम अपडेट

उमरिया जिले में शीत लहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. शनिवार को तापमान लुढ़कर 3 डिग्री पर पहुंच गया, जिससे रात सबसे ठंड भरी रही.

Weather update
मौसम अपडेट

By

Published : Dec 19, 2020, 11:26 PM IST

उमरिया। शनिवार सुबह पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहा. वहीं दोपहर 12 बजे के बाद हल्की धूप देखने को मिली, लेकिन सर्द हवाओं की वजह से वह भी नाकाफी साबित हुई. लिहाजा मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.

पिछले 2 दिनों से शीत लहर का प्रकोप जारी है, जिसके चलते तापमान लुढ़कर 3 डिग्री पर पहुंच गया है. शनिवार को भी सबसे कम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया. इसी के साथ पाले का प्रकोप भी तेजी से बढ़ने लगा है, जिसकी वजह से किसानों ने अपनी फसलों को बचाने के लिए उस पर साड़ियां डाल दी है. किसानों का मानना है कि फसलों पर साड़ी डालने से ओस की बूंदे फसल पर नहीं पड़ेगी.

लगातार गिर रहा तापमान
अगर तापमान इसी तरह से गिरता रहा, तो किसानों की फसलों को खासा नुकसान हो सकता है. इसी बात से वह चिंतित हैं. इसलिए किसानों ने अपने ढंग से फसलों को सुरक्षित पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है.

करकेली जनपद क्षेत्र में कई स्थानों पर यह नजारा देखने को मिला. घुलघुल, जरहा, भुंडी सहित कई गांवों में किसानों ने अपनी फसलों को पाले से बचाने के लिए साड़ियों से ढाक दिया है. किसानों ने बताया कि शाम होते ही फसलों पर पाला पड़ने लगता है. इसलिए फसलों को बचाने के लिए परंपरागत विधि अपनाया जा रहा है.

कृषि विभाग ने किया अलर्ट
मौसम परिवर्तन रबी फसलों के लिए भारी हो सकता है. इसलिए कृषि विभाग ने अपनी तरफ से अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही फसलों को पाले से बचाने के लिए सुझाव भी दिए. इसके अलावा डॉक्टरों ने लोगों को ठंड से बचकर रहने की हिदायत दी है.

बीटीआर में सुरक्षा बढ़ाई
ठंड की वजह से जंगल में शिकारियों का खतरा भी बढ़ गया है. यही कारण है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा श्रमिकों को हर उस प्वाइंट पर नजर रखने के लिए कहा गया है, जहां से शिकार प्रवेश कर सकते हैं. इस के साथ जंगल के आसपास डेरा डालकर रहने वालों पर भी वन विभाग की टीम नजर रख रही हैं.

ठंड की चपेट में उमरिया
दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में ठंड के तेवर तेज होने लगे है. पारा लुढ़क जाने से ठिठुरन भरी ठंड की चपेट में जिला आ गया है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अच्छी खासी बर्फबारी हो रही है. उत्तर भारत से चल रही सर्द हवाओं ने मध्य प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है. हालांकि विंध्य क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा क्षेत्र से लगा हुआ है, जिसके चलते उत्तर भारत की सर्द हवाओं का यहां सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details