मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता ओमकार सिंह बबलू के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर - कांग्रेस नेता ओमकार सिंह बबलू

एंटी माफिया अभियान के तहत उमरिया जिले में पुलिस ने कांग्रेस नेता के द्वारा बनाये गए अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया.

Bulldozer on illegal construction
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

By

Published : Feb 16, 2021, 12:39 PM IST

उमरिया। मध्यप्रदेश सरकार के निर्देश पर भू माफियाओं सहित सरकारी जमीन पर बिना परमिशन निर्माण कार्य कराने वालों पर पूरे प्रदेश में कार्रवाई जारी है. इसी के तहत उमरिया जिले के करकेली में तहसीलदार संध्या रावत ने राजस्व और पुलिस अमले के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता ओमकार सिंह बबलू के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया.

कांग्रेस नेता के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

कांग्रेस नेता द्वारा करकेली में नेशनल हाइवे-43 के किनारे तकरीबन 1 एकड़ से अधिक जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया हुआ था. जिसे प्रशासन ने धराशायी कर दिया. हालांकि इस दौरान अतिक्रमणकारी के परिजनों का पुलिस के साथ वाद विवाद भी हुआ. स्थिति को कंट्रोल में रखने के लिये मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. गौरतलब है कि विगत दिनों कांग्रेस नेता ओमकार सिंह बबलू के ऊपर जिला बदर की भी कार्रवाई हो चुकी है.

एंटी माफिया के तहत कार्रवाई जारी

बता दें कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर उमरिया में एंटी माफिया कार्यवाही की जा रही है. वहीं अवैध निर्माण पर भी प्रशासन सख्त है. हाल ही में चंदिया नगर में पुराने थाना की जमीन को वर्षो से कांग्रेस के एक बड़े नेता के द्वारा कब्जा किया गया था. जिसे प्रशासन ने मुक्त कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details