उमरिया।कोरोना वायरस के कारण जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थित शक्तिपीठ माता बिरासनी मंदिर और उचेहरा गांव में स्थित ज्वालाधाम मंदिर को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन ने अपील की है कि, कोरोना वायरस की महामारी से बचाने और सतर्कता को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है, इसलिए सभी अपने घर में ही रह कर माता की पूजा करें.
प्रशासन ने की अपील, घर से ही करें माता की आराधना - माता की आराधना
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के बिरासिनी मंदिर को कोरोना वायरस के कारण 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है, साथ ही प्रशासन ने अपील की है कि,माता के भक्त घरों में रह कर पूजा अर्चना करें.
31 मार्च तक मंदिर बंद, प्रशासन की अपील घरों से करे दर्शन
गौरतलब है कि, आगामी 25 मार्च से नवरात्र आरम्भ हो रहे हैं, जो 2 अप्रैल तक चलेंगे, ऐसे मौके पर प्रदेश के कोने- कोने से लोग शक्तिपीठ के दर्शन करने भारी संख्या में आते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के कारण सभी मंदिरों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही घरों में रह कर पूजा करने की अपील की गई है.
Last Updated : Mar 19, 2020, 8:52 PM IST