उमरिया। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों मध्य प्रदेश में हैं और परिवार के साथ काफी अच्छा वक्त बिता रही हैं. उन्होंने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर एक टाइगर सफारी का परिवार के साथ लुफ्त उठाया. मार्निंग सफारी से वापस लौटते वक्त बफर जोन में बीच रोड पर अचानक टाइगर आ गया, जिसका नाम बजरंग टाइगर है.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
बजरंग टाइगर का अभिनेत्री रवीना टंडन ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि बजरंग टाइगर जैसे ही रोड पर आया. ट्रक ड्राइवर ने संयम का परिचय देते हुए ब्रेक लगा लिये और जब तक टाइगर चला नहीं गया, गाड़ी को वहां से नहीं बढ़ाया.