उमरिया।शासन के द्वारा गौड़ खनिज अवैध उत्खनन को लेकर माफियाओं पर शिकंजा कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है फिर भी खनिज माफिया शासन को करोड़ों का चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं उमरिया में खनिज का अवैध परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है, हाल ही में खैरवार गोलीकांड ने प्रदेश सहित पूरे देश मे सुर्खियां बटोरी थीं.
अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त, रेत का परिवहन कर रहे चार वाहन जब्त - Administration strict about illegal mining
शासन के द्वारा गौड़ खनिज अवैध उत्खनन को लेकर माफियाओं पर शिकंजा कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है फिर भी खनिज माफिया शासन को करोड़ों का चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.
![अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त, रेत का परिवहन कर रहे चार वाहन जब्त Administration strict about illegal mining](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:47:59:1598354279-mp-uma-01-udandasta-mp-10005-25082020164359-2508f-1598354039-261.jpg)
वहीं पूरे शहडोल संभाग में संभागीय उड़नदस्ते द्वारा अवैध परिवहन को रोकने के लिए धड़पकड़ जारी है. संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी बसंत राम के मार्गदर्शन में खनिज विभाग की 11 दिवसीय पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसमें औचक निरीक्षण कर वाहनों की ट्रांसपोर्ट परमिट चेक किया जा रहा हैं और विधिसंगत कार्रवाई भी की जा रही है.
खनिज निरीक्षक दिवाकर चतुर्वेदी ने बताया कि शहडोल संभाग में उमरिया जिले के चंदिया थानांतर्गत पतरेई से चंदिया पहुंच मार्ग पर गिट्टी का परिवहन कर रहे 4 वाहनों को उड़नदस्ते ने पकड़ा है. मौके पर जांच करने पर पाया गया कि चारो वाहन का ट्रांसपोर्ट परमिट (टीपी) नहीं है उक्त चारों वाहन कटनी जिले के ग्राम सुतरी से उमरिया जिले के नौरोजाबाद की ओर जा रहे थे. चारों वाहन पर कार्रवाई करते हुए चंदिया थाना परिसर में खड़ा किया गया है.