उमरिया। नगर पालिका पाली में मास्क नहीं लगाने वालों पर प्रशासन ने जुर्माने की कार्रवाई की, जिस तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ रहा है, उतना ही लोग लापरवाही बरत रहे हैं. प्रशासन के नियमों को उल्लंघन कर रहे हैं, लोग बेवजह सड़क पर घूम रहे है और मास्क का इस्तेमाल भी नहीं कर रहे हैं.
उमरिया के बिरसिंहपुर पाली में मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ की गई जुर्माने की कार्रवाई - उमरिया के बिरसिंहपुर पाली में
उमरिया के बिरसिंहपुर पाली में मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई. नगर पालिका पाली क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना लगाया.
नगर पालिका पाली में मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर हुई
जिले के बिरसिंहपुर पाली में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई करते हुए 11 हजार रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया. इसी तरह नगर पंचायत नौरोजाबाद में 4100 रुपये, नगर पालिका उमरिया में 2400 रुपए का अर्थदण्ड वसूला किया गया. इसके साथ ही लोगों को मास्क उपलब्ध कराया गया. कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करनें की समझाइश दी गई है.