मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार की घोषणा पर हुआ अमल, पुलिस कर्मियों को मिला प्रमोशन - Police control room umaria

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन में 40 प्रधान आरक्षकों को रिक्त सहायक और उप निरीक्षक के पद पर कार्यवाहक प्रभार देने की कार्रवाई की गई.

Acting as head constable
प्रधान आरक्षक बनाए गए कार्यवाहक

By

Published : Mar 4, 2021, 3:17 PM IST

उमरिया। प्रदेश सरकार के गृह मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों के हित में निर्णय लिया था. जिसके तहत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन में 40 प्रधान आरक्षकों को रिक्त सहायक और उप निरीक्षक के पद पर कार्यवाहक प्रभार देने की कार्रवाई की गई. इन कार्यवाहक सहायक और उप निरीक्षकों में से 36 सहायक उप निरीक्षक जिला पुलिस बल उमरिया में एवं 4 सहायक उप निरीक्षक जोन के अन्य जिले में स्थानांतरित किए गए हैं.

पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ये प्रक्रिया संपन्न हुई. पुलिस उप महानिरीक्षक शहडोल रेंज के माध्यम से जारी की गई योग्यता सूची के आधार पर 40 प्रधान आरक्षकों को रिक्त सहायक और उप निरीक्षक के पद का कार्य करने का अधिकार देने की कार्रवाई संपन्न हुई. इस दौरान कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षकों को स्टार लगाकर सहायक उप निरीक्षक का कार्यवाहक पदभार ग्रहण कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details