मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमरिया: नाबालिग से दुराचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार - उमरिया में नाबालिग के साथ दुराचार

उमरिया जिले में नाबालिग के साथ दुराचार करने के मामले में घुनघुटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Accused arrested for molestrating minor
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 19, 2020, 5:14 PM IST

उमरिया। पाली थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है, जहां मामले की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, थाना प्रभारी आरके धारिया सहित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

आरोपी ने पीड़ित नाबालिग के साथ दुराचार की वारदात को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गया था, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी थी, जिसे 19 जून यानि शुक्रवार को सूचना के आधार पर मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि आरोपी से पूछताछ कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई में घुनघुटी चौकी प्रभारी रमाकांत त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक जसन खान, आरक्षक बलराम परस्ते की अहम भूमिका रही. जानकारी के मुताबिक आरोपी अजय के खिलाफ पहले से ही अपराध पंजीबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details