उमरिया। जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक मीना सिंह को प्रदेश की शिवराज सरकार में पुनः दूसरी बार मंत्री पद से नवाजा गया है. मानपुर विधायक मीना सिंह के दूसरी बार मंत्री बनने पर उमरिया जिले में खुशी का माहौल बना हुआ है. उनके समर्थकों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों से ही खुशी का इजहार किया.
मीना सिंह के मंत्री बनाए जाने पर उमरिया में खुशी की लहर - happy atmosphere
उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक मीना सिंह को प्रदेश की शिवराज सरकार में पुनः दूसरी बार मंत्री पद से नवाजा गया है. मानपुर विधायक मीना सिंह के दूसरी बार मंत्री बनने पर उमरिया जिले में खुशी का माहौल है.
दरअसल, विधायक मीना सिंह उमरिया जिले के बेलसरा गांव की मूल निवासी हैं. उनका जन्म 5 नवम्बर 1971 में हुआ था. वह छात्र जीवन से ही समाजसेवा और जनहित के कार्यों में जुट गई थीं. शिक्षा ग्रहण करने के दौरान वह मंडला में बनवासी सेवा मंडल कार्यकारिणी सदस्य भी रही हैं. इंदौर से इन्होंने एमए की पढ़ाई राजनीति शास्त्र से की और एथलिटिक्स की सचिव भी रहीं.
विधायक मीना सिंह ने वर्ष 1994 में जनपद सदस्य के रुप में राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और 1996 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर अपना परचम लहराया. उसके बाद पांचवी बार विधानसभा सदस्य के रूप में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इसके पूर्व मीना सिंह को बीजेपी की सरकार में पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग नर्मदा घाटी विकास विभाग महिला बाल विकास विभाग का मंत्री बनाया जा चुका है. यह दूसरी बार है जब उन्हें मंत्री पद का दायित्व मिला है.