मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रामलीला के दौरान टूटा था झूला, 9 लोग हुए घायल, एक की हालत गंभीर - रामलीला के दौरान टूटा था झूला

नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान में लगा झूला टूटने से भगदड़ मची थी. इस दौरान 9 लोग घायल हुए हैं.

रामलीला के दौरान टूटा था झूला

By

Published : Oct 10, 2019, 2:15 AM IST

उमरिया। मंगलवार रात नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान में लगा झूला टूट गया था. जिसमें कुल 9 लोग घायल हुए हैं. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे उमरिया जिला अस्पताल भेजा गया है. जबकि शेष घायलों का नौरोजाबाद के सरकारी अस्पताल में इलाज कराकर उन्हें घर भिजवाया गया है.

9 लोग हुए घायल

लोगों ने बताया कि टैक्निकल फॉल्ट की वजह सो झूला टूटा है. हालांकि अब तक मुख्य वजह सामने नहीं आई है. मामला नौरोजाबाद पुलिस ने संज्ञान में लिया है और जांच कर रही है. जबकि तहसीलदार एमपी विराट ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.

इस पूरे मामले में जब आयोजन समिति के जिम्मेदारों से बात की गई तो उनका बयान चौकाने वाला था. रामलीला आयोजन के अध्यक्ष रामप्रकाश रैदास का कहना है कि ये कोई बड़ा हादसा नहीं था. जबकि झूला टूटते ही मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई थी और 9 लोग घायल हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक बिना स्वीकृति के झूला लगाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details