उमरिया। जिले में इन दिनों हर किस्म के अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. चाहे वो हत्या हो या बलात्कार, चोरी हो या लूट, ठगी हो या छीना झपटी, जुआ हो या सट्टा, भूमाफिया की दबंगई हो या जमीन की दलाली, अनाज की कालाबाजारी हो या फर्जी काम. किसी भी मामले में अपराधी पीछे नहीं हैं या यूं कहें कि बदमाशों का ही बोलबाला है. हाल ही में एक 5 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई.
कहां की है घटना:उमरिया जिले के इंदवार थाने के मझौली गांव में 5 साल के बच्चे प्रकाश गोंड की हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि यह बच्चा 1 जनवरी को अपने घर से अपने पिता को खाना देने खेत गया था और घर वापस न आकर कहीं दूसरी जगह चला गया. देर शाम तक घर न आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की. रात भर तलाश करने बाद 2 जनवरी को भी पूरा दिन तलाशते रहे लेकिन कहीं पता नही चला.