उमरिया। मार्च 2020 के बाद से कोरोना संक्रमण महामारी ने भारत में हाहाकार मचा कर रखा है. कोरोना वायरस को देश से खत्म करने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लिहाजा देश में अब तक कोविड-19 के 3 टीकों को मंजूरी मिल चुकी है. देश में कोरोना को मात देने के लिए सरकार लोगों से कोरोना वैक्सीन लगाने के साथ-साथ कोरोना नियमों का पालन करने की हिदायत भी दे रही है. देश में अधिकांश लोग भी कोरोना नियमों के तहत ही काम कर रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमण के विकराल रूप ने कई लोगों की जानें ली हैं और देश में कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार को लेकर कई परेशानियां सामने आई हैं.
- कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार
कोरोना संक्रमण से अस्पतालों में मौत के बाद मरीजों के शवों को उनके परिजनों के पास गांव तक ले जाना संभव नहीं हो पा रहा है, ऐसे में कई लोग मानवता दिखाते हुए इन लोगों के अंतिम संस्कार के लिए आगे आए हैं. इसी कड़ी में उमरिया जिले में भी नगर पालिका के 5 कर्मचारी भी ऐसा ही कुछ काम कर रहे हैं, यह लोग अपनी जान पर खेलकर जिला अस्पताल में कोरोना से मरने वाले लोगों को अंतिम संस्कार कर रहे हैं. नगर पालिका के सफाई कर्मचारी जग्गू चौदहा, बबलू, सफाई जमादार राकेश, अजीत और शंकर मृतकों का अंतिम संस्कार कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं.