मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले में अब तक 35 केन्द्रों के माध्यम से 434 किसानों ने कराया पंजीयन - District Supply Officer BS Parihar

जिले में 35 गेहूं खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं, जिसके तहत अब तक 434 किसानों ने खरीदी केन्द्रों के माध्यम से अपना पंजीयन कराया है.

434 farmers have registered through 35 centers
जिले में अब तक 35 केन्द्रों के माध्यम से 434 किसानों ने कराया पंजीयन

By

Published : Feb 3, 2021, 10:34 AM IST

उमरिया।जिले में गेहूं की खरीदी के लिए 35 खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें उमरिया, चंदिया, सलैया 5, कौडिया 22, नरवार 25, कोयलारी 2, बिलासपुर, निगहरी, हर्रवाह, अखडार, ताला, करकेली, छांदाखुर्द, मानपुर, ददरौडी, बल्हौड, नौगवां, गढ़पुरी, पनपथा, उमरिया बकेली, कठार, सिगुडी, इंदवार, भरेवा, कोटरी, बरा, अमरपुर, देवगवां, पडवार, सलैया, डोडका, घुनघुटी, चौरी तथा मालाचुआ शामिल हैं.

इस बारे मेंजिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार ने बताया कि गेहूं के पंजीयन का कार्य 25 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है, जो आगामी 25 फरवरी तक किया जाएगा. जिले में अब तक 434 किसानों ने 35 खरीदी केन्द्रों के माध्यम से अपना पंजीयन कराया है.

साथ ही उन्होंने बताया कि पंजीयन का कार्य रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर हर दिन प्रातः 9 बजे से शाम 7 बजे तक किया जा रहा है. गेहूं के पंजीयन हेतु किसान के खसरे का आधार नंबर से लिंक होना आवश्यक है, खसरे को आधार से लिंक करने की सुविधा "सारा पोर्टल" पर पटवारी लॉगिन में उपलब्ध कराई गई है.

वहीं उक्त पंजीयन केंद्र पर किसान गेहूं के पंजीयन के साथ चना, मसूर एवं सरसों की फसलों का पंजीयन भी करा सकते है. गेहूं का नवीन पंजीयन के लिए किसानों को आधार नंबर, समग्र आई डी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं अथवा राष्ट्रीय कृत बैंक में खोले गए बैंक खाते की पासबुक की छायाप्रति एवं मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details