उमरिया। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर के मेहरा ने बताया कि जिले में 3 मई को 114 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 681 है और 165 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. एक्टिव मरीजों की संख्या 846 है, जिसमें उमरिया शहरी क्षेत्र में 48, पाली में 49, करकेली में 65 और मानपुर में 30 पॉजिटिव मरीज चिन्हित किए गए हैं. जिले में अब तक 47 मौतें कोरोना संक्रमण से हो चुकी हैं.
जिले के 33 स्थान कंटेनमेंट घोषित
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट प्लान जारी किया है. कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले में अभी की स्थिति को देखते हुए 33 स्थान को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इनमें उमरिया, प्रदीप सिंह ट्रेडर्स विकटगंज, थाना कोतवाली उमरिया, पाली वार्ड नंबर- 12, पाली वार्ड नंबर- 14 दफाई, पाली वार्ड नंबर- 3 रानी मोहल्ला, पाली वार्ड नंबर- 11, ई 235 एमपीईबी, एमपीईबी एफ 456, झींका ताल और बडागांव समेत कई स्थान शामिल हैं.