उमरिया।जिले के पाली थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि घुनघुटी गांव के खटकी टोला में रहने वाला युवक कल बांध में नहाने गया था. जहां वह हादसे का शिकार हो गया. घटना की जानकारी लगते ही होमगार्ड की टीम ने शव को बरामद कर लिया है.
बांध में डूबा किशोर, 17 घंटे बाद रेस्क्यू कर निकाला गया शव - Youth drowned in Umaria
उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. फिलहाल होमगार्ड की टीम ने शव को ढूंढ लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![बांध में डूबा किशोर, 17 घंटे बाद रेस्क्यू कर निकाला गया शव Teenager drowned in shivpuri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8061704-291-8061704-1594982092513.jpg)
बांध में डूबा किशोर
जानकारी के मुताबिक खटकी टोला निवासी सियाराम कल 11 बजे मोहल्ले के एक बांध में नहाने गया था. जहां पानी गहरा होने के चलते वह डूब गया. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने सर्चिंग शुरू करते हुए करीब 17 घंटे के बाद शुक्रवार को उसका शव ढूंढ निकाला.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है. गौरतलब है कि बारिश का पानी खेतों में भर जाने से अधिंकाश ग्रामीण खेत और बांध में नहाने जाते हैं, जिससे असमय दुर्घटना हो जाती है.