मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी पास के सहारे इंदौर से निकले थे 16 छात्र, पुलिस ने सभी को भेजा क्वॉरेंटाइन सेंटर - फर्जी पास के सहारे इंदौर से निकले थे 16 छात्र

16 छात्र एक मिनी बस में सिमरिया दमोह बॉर्डर पर पकड़े गए हैं. सेमरिया तहसीलदार में इन सभी छात्रों को पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है और सभी के मेडिकल चेकअप कराये जा रहे हैं. साथ ही ड्राइवर पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

16 students
एक मिनी बस

By

Published : Apr 7, 2020, 11:00 AM IST

पन्ना।कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगातार केंद्र सरकार व राज्य सरकार लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए मध्यप्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश दिया गया है. साथ ही जनता से बार बार अपील की जा रही है कि जो जहां हैं वहीं रहे, लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं और लोकडॉउन का उल्लंघन कर एक जिले से दूसरे जिले में प्रवेश कर रहे हैं. ठीक इसी प्रकार एक मामला पन्ना जिले के सिमरिया तहसील से आया है.

एक मिनी बस

बता दे कि 16 छात्र एक मिनी बस में सिमरिया दमोह बार्डर पर पकड़े गए हैं. सेमरिया तहसीलदार में इन सभी छात्रों को पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है और सभी के मेडिकल चेकअप कराये जा रहे हैं. साथ ही ड्राइवर पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

सेमरिया तहसीलदार प्रेमनारायण सिंह ने बताया कि चैकिंग के दौरान मिनी बस को पकड़ा गया है और पूछताछ में पाया गया कि जो उनके पास कागजात हैं, वह संदेह के घेरे में हैं. क्योंकि यह सभी छात्र इंदौर से चले थे और पास देवास के परियोजना अधिकारी द्वारा जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details