उज्जैन।कुछ दिनों पहले 10 नवंबर को यूट्यूब पर नया एल्बम लॉन्च हुआ है. जिसका नाम है 'गलत कर्म करें'. इस एल्बम को लेकर उज्जैन के पुजारी ने एक बार फिर आपत्ति दर्ज कराई है, क्योंकि इस एल्बम के बोल में अश्लील शब्दों का उपयोग किया गया है. इसके साथ ही भगवान महादेव का भी जिक्र किया गया है. वहीं बैकग्राउंड में शिव जी के डमरु और त्रिशूल भी दिखाई दे रहे हैं. पुजारी महासंघ के महेश पुजारी ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है और तत्काल इस एल्बम में से महादेव का जिक्र हटाने की बात कही है. इसके पहले भी पंजाबी सिंगर बादशाह द्वारा सनक में महादेव का एक वीडियो आने पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी. जिसको लेकर बादशाह ने बाद में माफी मांगी थी.
एल्बम के गाने में गालियों का इस्तेमाल: यूट्यूब पर रिलीज हुए इस एल्बम 'गलत करम करें' में गालियां और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. जिसे परिवार वालों के साथ बैठकर सुनना भी मुश्किल है. बता दें इस गाने को 3 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं. गाने में 2 मिनट तक जमकर गंदी-गंदी गालियों का इस्तेमाल किया गया है, वहीं गाने के बीच-बीचे में महादेव का नाम भी आता है. इस गाने के बैकग्राउंड में भगवान शिव का त्रिशूल डमरू और रुद्राक्ष की माला भी दिखाई दे रही है. गाने में गालियों और अश्लील शब्दों के बीच महादेव का नाम और बैकग्राउंड में डमरू व रुद्राक्ष होने पर महाकाल संघ के पुजारी विरोध जताया है. उन्होंने इस गाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.