उज्जैन| महाकाल मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान निकले पुरातत्व धरोहरों को सहेजकर नहीं रखने का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महाकाल मंदिर के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंदिर समिति पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सहायक प्रशासक को ज्ञापन सौंपा और मंदिर की धरोहर को सहेजकर रखने की मांग की.
महाकाल मंदिर में कई अनमोल मूर्तियां मिलीं
महाकाल मंदिर में पिछले 6 महीने में खुदाई के दौरान पुरातात्विक शिलालेख समेत हजारों साल पुरानी मूर्तियां मिली थी. इसके बाद भोपाल पुरातत्व विभाग से दो बार टीम उज्जैन भी पहुंची. आरोप है कि कई शिलालेख और मूर्तियों को वहीं कार्य स्थल पर ही छोड़ दिया गया है, जिसके कारण पुरातात्विक धरोहर नष्ट हो रही है. प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंदिर समिति पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएसपी पल्लवी शुक्ला और मंदिर समिति के सहायक प्रशासक को ज्ञापन सौपा.