उज्जैन। शहर में सीवरेज की खुदाई से लोग परेशान हैं. इस दौरान युवक कांग्रेस ने यहां सभी चेम्बरों पर खतरे का निशान बनाए हैं, ताकि लोगों को दूर से ही ये दिख जाए और वो सावधान हो जाएं. सीवर लाइन के उपर ढक्कन कहीं ऊंचे तो कहीं नीचे कर दिए गए. इन बेतरतीब तरीके से बनाए गए सीवरेज की वजह से शहर में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसी को देखते हुए जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने सभी सीवर प्वाइंट्स को लाल रंग से पोतकर चिन्हित किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने सीवरेज लाइन पर खतरे का निशान लगाया है.
ये नरक-निगम है, यहां से गुजरना मना है! जानिए क्या है मामला... - टाटा
शहर में बेतरतीब बनाए गए सीवरेज लाइन को लेकर युवक कांग्रेस ने अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया है. सीवर लाइन को उपर से लाल रंग से पोतकर लिख दिया कि ये नरक निगम है.
सीवरेज को लाल रंग से पेंट करते युवा कांग्रेस अध्यक्ष
महाकाल का छबिना रूप, मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने आरोप लगाया है कि प्रोजेक्ट में नगर निगम की लापरवाही के चलते शहरवासी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. वहीं, उज्जैन शहर के दो होनहार युवा अब हमारे बीच नहीं रहे. यहां रोज दुर्घटना हो रही हैं. लोग घायल हो रहे हैं पर जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होता तब तक नगर निगम की नींद नहीं खुलती.