उज्जैन।गुना जिले में हुई किसान के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसका विरोध करते हुए उज्जैन में युवक कांग्रेस ने ज्योतिराज सिंधिया और सीएम शिवराज का पुतला जलाने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह सफल नहीं हो पाए. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने पुतलों को जलने से बचा लिया.
उज्जैन: सीएम और सिंधिया का पुतला दहन करने में फेल हुई कांग्रेस, पुलिस और दमकल ने फेरा पानी - Ujjain Youth Congress
मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस द्वारा किसान के साथ की गई मारपीट पर उज्जैन में युवक कांग्रेस ने सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा सिंधिया और और मुख्यमंत्री शिवराज के पुतले को जलाने की कोशिश पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने असफल कर दी.
प्रदेश के गुना जिले में किसान पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में उज्जैन के टावर चौक पर गुरूवार को युवक कांग्रेस ने सीएम शिवराज और सिंधिया के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने शिवराज और सिंधिया के पुतले को जलाने की कोशिश की. लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम होने के चलते कार्यकर्ता एक पुतले को जलाने में सफल नहीं हो पाए. वहीं जब कांग्रेसी दूसरा पुतला लेकर जलाने के लिए दौड़े तो वहां भी फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस ने पुतले को भी जलने से बचा लिया.