मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में दबंगई! शादी में नाचते वक्त युवक को जला-जलाकर पीटा, अधमरा कर घर ले जाकर सुलाया, हालत गंभीर - उज्जैन पुलिस की जांच

उज्जैन में एक युवक की शादी में नाचने के दौरान जमकर पिटाई की गई. पिटाई के बाद आरोपियों ने उसे घर ले जाकर सुला दिया, जब सुबह परिजनों ने देखा तो उसकी हालत बहुत नाजुक थी. पुलसि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

unhale police station
उन्हेल थाना

By

Published : Feb 24, 2022, 7:52 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 9:33 AM IST

उज्जैन। उन्हेंल के ग्राम आक्याजगिर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक को शादी में नाचते वक्त लोगों ने इतना मारा कि उसे अधमरा कर दिया. युवक की आग में झोंककर भी पिटाई की. जब उसकी हालत खराब हो गई, तो उस घर ले जाकर सुला दिया. (youth beaten in ujjain)

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पांच लोगों पर मामला दर्ज
दबंगों ने घर वालों से कहा कि इसे सोने देना उठाना मत, जब पीड़ित युवक के पिता ने सुबह देखा तो वे घबरा गए. उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है. परिजनों ने सभी पांच आरोपियों के खिलाफ उन्हेंल थाने में शिकायत की है. पुलिस ने 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. (ujjain police investigation)

आग में जली हुई लकड़ी से मारा
एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि उन्हेंल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव आक्याजागिर का मामला है, जहां का एक व्यक्ति जिला चिकत्सालय में एडमिट हुआ है. पीड़ित के बयान ले लिए गए हैं. पीड़ित ने बताया कि उसे कुछ लोगों धनानाथ के यहां शादी में शराब के नशे में बहुत मारा. इसमें महिला भी शामिल थी. (youth beat up with burnt clog)

बुंदेलखंड में दबंगई की हद: मां के सामने 13 साल की बच्ची से रेप की कोशिश

पीड़ित ने बताया कि पास में लकड़ी जल रही थी. आरोपियों ने मुझे आगे में जला जलाकर मारा. मुझे धनानाथ, भैरानाथ, कलाबाई, जमनाबाई, शारदा बाई, गोविंदा ने मिलकर मारा है. मारने का क्या कारण है यह तो मुझे पता नहीं है, लेकिन हम शादी में नाच रहे थे. इसी दौरान उन्होंने मुझे पीटा.

Last Updated : Feb 24, 2022, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details