मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Viral Video: पैसों के लेने को लेकर बदमाशों ने युवक पर प्रेट्रोल छिड़ककर लगाई आग - नाना खेड़ा क्षेत्र की वारदात

उज्जैन के नाना खेड़ा क्षेत्र में गणेश नाम के युवक पर शुभम यादव और सूरज यादव ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरु कर दी है.

young man set on fire for taking money
पैसों के लेने को लेकर युवक को किया आग के हवाले

By

Published : Feb 24, 2020, 12:29 AM IST

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां दो युवकों ने गणेश के नाम के युवक पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर देते है. वारदात से इलाके में हड़कंप मच जाता है. घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना उज्जैन के नाना खेड़ा क्षेत्र की बताई जा रही है. वहीं, घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है.

उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टेण्ड के पास दो युवक एक युवक से बात करते हैं और अचानक युवक पर पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा देते हैं. इस दौरान युवक अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागता हैं. युवक को जलता देख कुछ लोग आग को बुझाने की कोशिश करते हैं. घटना के बाद फरियादी ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

फरियादी गणेश के मुताबिक उसके सूरज और शुभम दोनों मिलने वालों में से हैं और दोनों ही कुछ पैसों की डिमांड कर रहे थे लेकिन जब गणेश ने पैसे देने से इंकार किया तो सूरज ने गणेश पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. गणेश ने आरोपियों के खिलाफ हिम्मत जुटाते हुए और शुभम यादव और सूरज यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बता दें कि सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि आग लगने के बाद गणेश किस तरह से अपने आप को बचाने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details