उज्जैन।तराना में लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ने के दौरान लाइनमैन को करंट लग गया. जिसके बाद लोगों ने आनन फानन में पास के शासकीय हॉस्पिटल में इलाज के लिये भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. यह मामला तराना विधायक ने अपने संज्ञान में ले लिया है.
करंट लगने से लाइनमैन घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी
उज्जैन के तराना में एक लाइनमैन को लाइन ठीक करने के दौरान करंट लग गया जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विद्युत विभाग के संविदा लाइनमैन कर्मचारी करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया. वह लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था. जब उसे करंट लगा तो आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर देखकर उसे बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं दूसरी तरफ जब मीडिया ने विद्युत मंडल के अधिकारियों से चर्चा करना चाही तो उन्होंने मीडिया से चर्चा करने से साफ इंकार कर दिया है. इस मामले में विधायक का कहना है की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन कर्मचारी की खुद की लापरवाही की वजह से उसके साथ यह हादसा हुआ है.