मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन जिले में भारी बारिश का दौर जारी, उफनते नाले में बहने से युवक की मौत - उज्जैन जिले में नाले में बहा युवक

उज्जैन जिले के तिलावद गांव में एक युवक की नाले में बहने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया जहां तीन घंटे के बाद युवक का शव नाले से निकाला गया.

नाले में बहा युवक

By

Published : Sep 10, 2019, 10:55 PM IST

उज्जैन।जिले के तिलावद गांव में नाला पार करते वक्त एक युवक पानी में बह गया. गोताखोरों ने तीन घंटे बाद युवक की लाश नाले में से बाहर निकाली. इससे पहले भी इसी नाले में एक और युवक बह चुका हैं. जिसकी खबर को भी ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी.

उफनते नाले में बहा युवक

घटना सुबह 11 बजे की है. नागु सिंह नाम का युवक किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तिलावद गांव पहुंचे थे. जहां से वह अपने घर जा रहा था. तिलावद गांव के रास्ते में एक नाला पड़ता है. जब वह नाले को पार करने लगे, लेकिन तेज बहाव के कारण वह नाले में बह गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. जहां घटना के तीन घंटे बाद युवक की लाश मिली.

घटना के बाद स्थानीय विधायक महेश परमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस नाले पर पुलिया का निर्माण नहीं होने से यह घटना हुई है. उन्होंने तत्काल बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने 15 साल में इस पुलिया का निर्माण नहीं कराया है. जिसके चलते यह घटना हुई. उन्होंने कहा कि इस सड़क लिए सीएम कमलनाथ से बात हो चुकी है. जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details