उज्जैन। दो दिन पहले शिप्रा नदी के नरसिंह घाट से कूदकर आत्महत्या करने वाले मेडिकल व्यवसायी प्रवीण चौहान के छोटे भाई पीयूष चौहान ने भी नरसिंह घाट से कूदकर आत्महत्या कर ली है. पीयूष के भाई ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की थी, इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
बड़े भाई के बाद छोटे भाई ने क्षिप्रा नदी में कूंदकर की आत्महत्या दो दिन पहले ही मेडिकल संचालक प्रवीण चौहान ने अपने दोस्त को फोन लगाकर गुड बाय कहा और नदी में छलांग लगा दी थी. इसके बाद दोस्त और उसके परिजनों ने प्रवीण को ढूंढने की कोशिश की और गोताखोरों की मदद से प्रवीण की लाश नदी से बाहर निकाली गई. इसके बाद परिवार ने सूदखोरों पर प्रताड़ना का आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें:उज्जैन में फिर बढ़े आत्महत्या के मामले, निगम कर्मचारी ने कुएं में कूदकर दी जान, तो एक मेडिकल व्यवसायी ने क्षिप्रा नदी में लगाई छलांग
इस मामले में महाकाल थाना पुलिस जांच कर रही थी, सोमवार को प्रवीण का छोटा भाई शिप्रा नदी के उसी स्थान पर गया और आत्महत्या कर लिया. पुलिस के सामने अब चुनौती है कि, आखिर ऐसा क्या हुआ कि, छोड़े भाई ने भी मौत को गले लगा लिया.
नदी में छलांग लगाने से कुछ मिनट पहले प्रवीण के छोटे भाई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उसने लिखा कि, 'भैया मैं उस राख के ढेर में तुझे ढूंढ रहा था, पर तू मुझे मिला नहीं. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है, अब क्या करना है. मैं तुझसे पूछने आ रहा हूं. प्रवीण का भाई नदी में कूदने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़कर गया है, जिसके बारे में पुलिस छानबीन कर जांच कर रही है.