उज्जैन। शहर के वरिष्ठ वकील आचार्य सत्यम यास्मीन को इंसाफ दिलाने के लिए आमरण अनशन (Acharya Satyam will fast unto death to get justice) करेंगे. अल्पसंख्यक बालिका यास्मीन पिता सिकंदर खान बीते तीन माह से ब्रेन डेड होने की वजह से बिस्तर पर है. दिनांक 6 जनवरी को घर पर मामूली फ्रेक्चर के बाद 17 वर्षीय यास्मीन को उज्जैन के मेवाड़ अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही के कारण एनेस्थीसिया का ओवरडोज दिया गया था, जिससे यास्मीन का ब्रेन डेड हो गया.
उज्जैन शिप्रा नदी के टूटे बांध पर संतों का धरना, मांगें नहीं पूरी होने पर दी जल समाधि की धमकी
डॉक्टर्स की लापरवाही से यास्मीन का ब्रेन डेड
उज्जैन के डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से यास्मीन का ब्रेन डेड (Yasmin brain dead due to negligence of doctors of Mewar Hospital) हो गया और वो कोमा में चली गयी है. मेवाड़ अस्पताल में जमकर हंगामा भी हुआ और अस्पताल प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकार कर लड़की का पूरा खर्चा उठाने की बात कहते हुए उदयपुर के एक बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी थी. दो माह तक तो अस्पताल ने इलाज का खर्च दिया, लेकिन उसके बाद बंद कर दिया.