मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल मंदिर में पूजा-पाठ करना हुआ महंगा, श्रद्धालुओं की जेब पर पड़ेगा दोगुना भार - मंदिर प्रशासक सुजान सिंह रावत

उज्जैन के महाकाल मंदिर में अब श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ कराने के लिए दोगुनी राशि चुकानी होगी. इससे लोगों की जेब पर असर पड़ेगा.

worship-of-baba-mahakal-became-expensive-in-ujjain
महाकाल मंदिर में पूजा-पाठ करना हुआ महंगा

By

Published : Dec 10, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Dec 10, 2019, 10:34 AM IST

उज्जैन। बाबा महाकाल का पूजन करना अब महंगा हो गया है. महाकाल मंदिर प्रबंधन कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि भगवान का महारुद्राभिषेक करने के लिए अब श्रद्धालुओं को 11 हजार की जगह 15 हजार रुपए की दान राशि चुकानी होगी. इसके अलावा सामान्य पूजा-पाठ और अनुष्ठानों की दान राशि को भी दोगुना कर दिया गया है. कमेटी का ये फैसला 5 दिसंबर से लागू हो गया है.

महाकाल मंदिर में पूजा-पाठ करना हुआ महंगा

बता दें कि 24 दिसंबर 2003 के बाद से मंदिर में पूजा-पाठ कराने की राशि में बढ़ोतरी नहीं की गई थी. मंदिर प्रशासक सुजान सिंह रावत ने बताया कि कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर में पूजा-पाठ कराने के लिए दी जाने वाली दान राशि में बढ़ोतरी की जाए. महारुद्राभिषेक की राशि के अलावा बाकी दूसरे अनुष्ठानों की राशि को भी बढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि इससे महाकाल मंदिर में विकासात्मक कार्यों में श्रद्धालुओं की भागीदारी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इस राशि में पुजारियों का भी शेयर होता है, इसलिए श्रद्धालुओं को अन्य कोई राशि या दान देने की जरूरत नहीं है.

Last Updated : Dec 10, 2019, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details