उज्जैन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज रविवार को वर्ल्ड कप क्रिकेट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम की जीत के लिए देश भर में दुआएं हो रही हैं. मंदिरों में विशेष पूजा और अनुष्ठान किये जा रहे हैं. इसी सिलसिले में 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में प्रातः काल सुबह होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में पंडित पुजारी और श्रद्धालुओं ने वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए प्रार्थना की. इसके अलावा मां बगलामुखी के मंदिर में भी वहां के महंत रामनाथ जी के द्वारा एक यज्ञ किया गया.
भारत की जीत के लिए भक्त पहुंचे बाबा के दरबार:महाकालेश्वर मंदिर में आज सुबह पंडित पुजारी और श्रद्धालुओं के द्वारा 7:00 बजे होने वाली आरती के दौरान वर्ल्ड कप जीतने को लेकर भगवान महाकाल से प्रार्थना की गई और उनका पूजन अभिषेक किया गया. साथ ही खिलाड़ियों के फोटो पर टीका लगाकर विजय कामना की गई. वहीं, महाकालेश्वर मंदिर में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में भी खिलाड़ियों के फोटो रखकर सिद्धिविनायक भगवान से प्रार्थना की गई कि भारतीय टीम आज वर्ल्ड कप जीतकर अपने देश का नाम रोशन करें और भारत को विश्व गुरु बनने की ओर ले जाए.