उज्जैन।विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के पट खुलते ही श्रद्धालुओं का ताता लगना शुरू हो गया है. इस बीच जबलपुर का 60 सदस्यीय राजकुमार बैंड बाबा महाकाल के दरबार पहुंचा. बैंड ने बाबा महाकाल के सामने कई धुन प्रस्तुत की और दोबारा पट खुलने पर सभी का स्वागत किया. इस दौरान दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने भी धुन का खूब आनंद लिया. बाबा महाकाल के आंगन में इस तरह पहुंचने का उद्देश्य कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाना है. आप भी सुने बैंड की धुन.
राजकुमार बैंड ने दी प्रस्तुति
राजकुमार बैंड के सदस्य सत्येंद्र ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से लगातार बाबा के आंगन में इस तरह से प्रस्तुति दे रहे हैं. इस बार वह बाबा महाकाल के पास विशेष मनोकामना लेकर पहुंचे हैं. बैंड की धुन के माध्यम से वह बाबा महाकाल से कोरोना महामारी से निजात पाने की कामना कर रहे हैं. बैंड के सदस्य सत्येंद्र ने आगे कहा कि काफी समय बाद बाबा महाकाल के दर्शन करने से मन को खुशी मिली.