उज्जैन। देश में लोग न्याय के लिए कोर्ट जाते हैं और कोर्ट में सब को न्याय मिल सके इसके लिए जिम्मेदार होती है सरकार, जो सभी के लिए कानून बनाती है. लेकिन तब क्या हो जब न्याय मंत्री के क्षेत्र में ही असहाय न्याय के लिए भटकने को मजबूर हो जाए. मामला केंद्रीय सामाजिक एवं न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत के गृह नगर का है, जहां एक विधवा महिला अपनी ही जमीन पर कब्जा न मिल पाने से परेशान है और दबंग के चंगुल से जमीन दिलाने की मांग कर रही हैं.
केंद्रीय न्याय मंत्री के क्षेत्र में अन्याय, जमीन के लिए परेशान हो रही महिला - जमीन कब्जे के लिए परेशान विधवा
केंद्रीय सामाजिक एवं न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत के गृह नगर में विधवा महिला अपनी ही जमीन पर कब्जा न मिल पाने से परेशान है और दबंग के चंगुल से जमीन उसे दिलाने की मांग कर रही हैं.
पीड़ित महिला निर्मला चौधरी ने गोवर्धन यादव नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि राजनीतिक प्रभाव के चलते दबंगों और पटवारी से सांठ-गांठ करके दस्तावेजों में हेरफेर कर उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है. जब उनकी किसी ने न सुनी तो पीड़िता केंद्रीय मंत्री के घर चक्कर लगाने लगीं और जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग करने लगीं. महिला निर्मला चौधरी ने बताया कि उनके पति चंद्र मोहन चौधरी ने ग्राम डाबरी में जमीन खरीदी थी, जिसके बाद अब जमीन का भाव करोड़ों रुपए तक पहुंच चुका है, इस कारण दबंग उसे हथियाने में लगा है.
महिला का आरोप है कि गोवर्धन यादव नाम का दबंग अपनी राजनीतिक पहुंच और पटवारी से मिलीभगत करके जमीन पर अपना हक जमा रखा है. इस मामले को लेकर महिला ने राजस्व कार्यालय में जाकर कब्जे और जमीन की नपती के लिए कई आवेदन दिए लेकिन सुनवाई नही हुई. पीड़ित महिला निर्मला चौधरी का कहना है कि अब थावरचंद गहलोत ही इस मामले में उनकी मदद करें तो उसे न्याय मिल सकता है.