मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक के खिलाफ शिकायत लेकर SP ऑफिस पहुंची महिला - महिदपुर बीजेपी विधायक

उज्जैन में महिदपुर बीजेपी विधायक से परेशान होकर SP से मदद गुहार लगाने महिला SP ऑफिस पहुंची. जहां उसने सुनवाई नहीं होने पर परिवार समेत आत्महत्या करने की धमकी दी है.

Complaint against bjp mla
विधायक के खिलाफ शिकायत

By

Published : Jun 25, 2020, 7:34 PM IST

उज्जैन। महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक बहादुर सिंह चौहान के खिलाफ एक बार फिर क्षेत्रवासियों ने मोर्चा खोल दिया है. जानकारी के मुताबिक झारड़ा गांव में रहने वाला जैन परिवार अपने ही क्षेत्र के बीजेपी विधायक से परेशान हो गया है. परेशानी इतनी बढ़ गई है कि जैन परिवार की महिला दीपा जैन बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम SP से मिलने पहुंची. यहां दीपा जैन ने SP से गुहार लगाई कि बीजेपी विधायक बहादुर सिंह चौहान से उनको जान का खतरा है. आरोप लगाते हुए दीपा जैन ने कहा, 'विधायक ने मेरे पति के खिलाफ कई झूठे प्रकरण दर्ज करा दिए हैं और पैसों की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी भी द रहे हैं.'

विधायक के खिलाफ एसपी से शिकायत

महिला ने विधायक पर आरोप लगाया है, 'बीजेपी विधायक का कहना है कि मुझे 38 लाख रुपए दो वरना तुम्हे मरवा दूंगा.' विधायक ने अपने समर्थकों से दीपा के पति राकेश जैन और उसके परिजनों के खिलाफ बाइक चोरी, हरिजन एक्ट और अन्य कई आरोपों में प्रकरण दर्ज करवा रखे हैं. वहीं SP मनोज कुमार सिंह से मिलने पहुंची पीड़िता दीपा जैन का कहना है, 'यदि हमारी सुनवाई नहीं होगी तो पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा, जिसकी जिम्मेदारी महिदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान की होगी.' फिलहाल, इस मामले में अब तक विधायक की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details