उज्जैन। जिले की महिदपुर तहसील के ग्रामीणों ने स्वच्छ पानी को लेकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया. इस दौरान महिलाओं ने मटके फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन पर क्षेत्र में स्वच्छ पानी सप्लाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
पेयजल के संकट से जूझ रहे लोगों ने मटका फोड़ कर किया विरोध प्रदर्शन - Mahidpur Municipality
उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के गांव भीमा खेड़ा में महिलाओं ने स्वच्छ पानी को लेकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया. इस दौरान प्नदर्शनकारी महिलाओं ने मटके फोड़कर अपना विरोध जताया.
![पेयजल के संकट से जूझ रहे लोगों ने मटका फोड़ कर किया विरोध प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3831966-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
उज्जैन
मटके फोड़कर विरोध करती महिलाएं
कांग्रेस पार्षद ने नगर पालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में मटमैला पानी सप्लाई किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका जल कर बढ़ाने में सोचती भी नहीं है. प्रदर्शनकारी ने नगर पालिका को चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिन के अंदर यदि स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं कराया गया, तो अपनी मांगों को लेकर सड़क पर आंदोलन करेंगे.