मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाकी फिर दागदार ! सब इंस्पेक्टर पर उसी के थाने में दर्ज हुआ दुष्कर्म का केस, महिला बोली- रिवॉल्वर दिखाकर करता था गंदा काम - उज्जैन एसआई की करतूत

उज्जैन में सब इंस्पेक्टर विकास देवड़ा पर रतलाम निवासी महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि देवड़ा मेरे साथ मारपीट करता है. पुलिस ने एसआई के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है. (ujjain si rape woman)

Ujjain SI
उज्जैन एसआई

By

Published : Feb 21, 2022, 8:28 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 10:17 PM IST

उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाने में सब इंस्पेक्टर विकास देवड़ा पर रतलाम निवासी महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि देवड़ा मेरे साथ मारपीट करता है. मेरी मर्जी के बिना जबरजस्ती करता था. महिला ने अपने पति को सारी बात बताई. इसके बाद महिला पति के साथ सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराने चिमंगज मंडी थाने पहुंची. इस दौरान थाने में पति, पत्नी और एसआई के बीच खूब हंगामा हुआ. थाने में इस्पेक्टर ने महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. (ujjain si rape woman)

376 के तहत मामला दर्ज
भैरवगढ़ थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विकास देवड़ा के खिलाफ चिमनगंज थाने में महिला ने रविवार रात को दुष्कर्म का केस दर्ज कराया. महिला पति के साथ रिपोर्ट दर्ज करने पहुंची थी. पुलिस ने रात में ही महिला का मेडिकल करवाकर देवड़ा पर मारपीट और 376 के तहत मामला दर्ज किया है. (crime in ujjain)

कुछ दिन पहले चिमनगंज थाने में ही पदस्थ थे देवड़ा
एसआई देवड़ा कुछ दिन पहले चिमनगंज थाने में ही पदस्थ थे. तब महिला ने थाने में आकर हंगामा किया था. एक महीने पहले ही उसे लाइन अटैच किया गया था. बाद में एसपी ने देवड़ा को थाने से हटा दिया था. बताया जा रहा है कि एसआई विकास देवड़ा भी शादी-शुदा है. (love affair in ujjain)

एसआई ने महिला को लिव इन रिलेशन में रखा
महिला मूल रूप से रतलाम की रहने वाली है. पति से विवाद होने के बाद वह अलग रहने लगी थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर रिक्वेस्ट भेज कर सब इंस्पेक्टर देवड़ा ने उससे दोस्ती की. इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई. देवड़ा उसे राज रेसिडेंसी फ्लैट नंबर 104 में उसे लिव इन रिलेशन में रखा. महिला ने आरोप लगाए कि दोस्ती बढ़ने पर SI ने झांसे में लेकर वर माला डालने के फोटो ले लिए.

'खाकी' हुई दागदार: शादी का झांसा देकर पुलिसकर्मी ने किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज, जांच शुरू

महिला ने पुलिस को बताया कि बाद सर्विस रिवॉल्वर की नोंक पर रेप किया. महिला ने ये भी कहा कि SI मेरी संपत्ति पर अधिकार जमाना चाहता था. महिला ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले ही एसआई देवड़ा ने उसके साथ मारपीट की. इससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया. महिला ने देवड़ा पर पिछले एक महीने से रेप करने और पति को जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं.

Last Updated : Feb 21, 2022, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details