उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाने में सब इंस्पेक्टर विकास देवड़ा पर रतलाम निवासी महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि देवड़ा मेरे साथ मारपीट करता है. मेरी मर्जी के बिना जबरजस्ती करता था. महिला ने अपने पति को सारी बात बताई. इसके बाद महिला पति के साथ सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराने चिमंगज मंडी थाने पहुंची. इस दौरान थाने में पति, पत्नी और एसआई के बीच खूब हंगामा हुआ. थाने में इस्पेक्टर ने महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. (ujjain si rape woman)
376 के तहत मामला दर्ज
भैरवगढ़ थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विकास देवड़ा के खिलाफ चिमनगंज थाने में महिला ने रविवार रात को दुष्कर्म का केस दर्ज कराया. महिला पति के साथ रिपोर्ट दर्ज करने पहुंची थी. पुलिस ने रात में ही महिला का मेडिकल करवाकर देवड़ा पर मारपीट और 376 के तहत मामला दर्ज किया है. (crime in ujjain)
कुछ दिन पहले चिमनगंज थाने में ही पदस्थ थे देवड़ा
एसआई देवड़ा कुछ दिन पहले चिमनगंज थाने में ही पदस्थ थे. तब महिला ने थाने में आकर हंगामा किया था. एक महीने पहले ही उसे लाइन अटैच किया गया था. बाद में एसपी ने देवड़ा को थाने से हटा दिया था. बताया जा रहा है कि एसआई विकास देवड़ा भी शादी-शुदा है. (love affair in ujjain)