उज्जैन। कोरोना संक्रमण की वजह से आज दोपहर प्रदेश में पहली और देश में 12वीं मौत हुई है. मृतका की उम्र 65 साल बताई जा रही है. बता दें महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उसे इंदौर के एमवॉय अस्पताल में भर्ती किया गया था. कोरोना संदिग्ध होने पर उसकी जांच की गई. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार देर रात पॉजिटिव आई और आज उस महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
कोरोना वायरस से बुजुर्ग महिला की मौत, संपर्क में आए 40 लोगों को किया गया आइसोलेट - ujjain news
उज्जैन में एक 65 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी. जिसका इलाज इंदौर के एमवॉय हॉस्पिटल में चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई है. वहीं जिला प्रशासन की टीम ने महिला से संपर्क में आने वाले 40 लोगों को आइसोलेट किया है.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से होने वाली ये पहली मौत है. जिसके चलते जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. कलेक्टर शशांक मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन ने जांच की है और महिला से संपर्क में आने वाले 40 लोगों को आइसोलेट किया है. ये जानकारी जुटाई जा रही है कि महिला से और कितने लोग संपर्क में आए थे.
बता दें जिस महिला की मौत हुई है वो कभी न तो विदेश गई है और न ही किसी परिजन की विदेश यात्रा की कोई हिस्ट्री थी. जिला प्रशासन ने मृतका का घर जिस क्षेत्र में पड़ता था, उसे प्रतिबंधित कर दिया है. किसी को भी उस क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं है. हालांकि प्रशासन की टीम ये जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि आखिर महिला इस वायरस से संक्रमित कैसे हुई.