उज्जैन। नागदा पुलिस ने नकली नोट बनाने वाली एक 27 साल की युवती को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने युवती के पास से प्रिंटर पेपर और 7100 रुपए भी जब्त किए हैं.
नकली नोट छापने वाली युवती गिरफ्तार, 7100 रुपए भी जब्त - प्रिंटर पेपर
उज्जैन की नागदा पुलिस ने नकली नोट बनाने वाली एक युवती को नकली करेंसी छापने वाले सामान के साथ गिरफ्तार किया है.
नकली नोट
थाना प्रभारी एसएस शर्मा ने बताया कि एक युवती नकली 100 रुपए का नोट लेकर दूध लेने आई है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ के दौरान युवती ने अपना नाम बुलबुल परमार बताया. युवती के पिता पत्रकार हैं जिसके बाद पुलिस ने घर पर छापा मारा तो यहां से एक बाइक भी बरामद की जिस पर पुलिस का मोनो लगा हुआ है. इसके अलावा 2000 के दो, 200 के चार और 500 के तीन पुराने नोट सहित नकली करेंसी छापने का सामान बरामद किया है.
Last Updated : Mar 19, 2020, 11:56 AM IST