मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत - तेज रफ्तार डंपर

उज्जैन के पंवासा थाना क्षेत्र के पांड्या खेड़ी चौराहे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें महिला सहित 3 बच्चों की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है, जबकि आरोपी डंपर ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब रहा. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

woman and her three children died in road accident Ujjain
मां और तीन बच्चों की मौत, पिता गंभीर

By

Published : Oct 28, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 5:23 PM IST

उज्जैन।तेज रफ्तार डंपर ने बाइक पर सवार पांच लोगों को रौंद दिया. जिससे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, घटना पंवासा थाना क्षेत्र के पांड्या खेड़ी चौराहा की है. इस हादसे में महिला सहित 3 बच्चों की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है, जबकि आरोपी डंपर ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब रहा. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत

कार पलटने से दो लोगों की मौत, जबलपुर से छिंदवाड़ा की ओर जा रहे थे मुसाफिर

सीएसपी पल्लवी शुक्ला के मुताबिक पंवासा थाना क्षेत्र में रहने वाले अवतार सिंह और पूनम अपने तीन बच्चों के साथ खिलौने खरीदने के लिए इंदौर जा रहे थे, लेकिन पांड्या खेड़ी चौराहे के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया. टक्कर से महिला के तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल महिला को जिला अस्पताल लाया गया, जहां महिला ने कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details