उज्जैन। 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा, कानपुर का कुख्यात गैंगस्टर, 5 लाख का इनामी बदमाश, जिसके पीछे यूपी पुलिस की सौ टीमें दिन-रात खाक छानती फिर रहीं थी. उत्तर प्रदेश सरकार के लेकर, शासन- प्रशासन के तमाम लोगों की जिसने नींद हराम कर दी थी. जिसको गिरफ्तार करने में पुलिस के पसीने छूट गए, जी हां वहीं विकास दुबे जिसने थाने में घुसकर तत्कालीन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संतोष शुक्ला की हत्या कर दी थी. आज उज्जैन पुलिस के सामने बिल्कुल असहाय नजर आया. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया, तो चीख-चीख कर बताने लगा कि, 'मैं ही विकास दुबे हूं कानपुर वाला'. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी ने विकास को चिल्लाता देख एक जोरदार थप्पड़ रसीद किया, साथ ही चुप रहने की हिदायत देते हुए कॉलर पकड़ कर झिड़क दिया.
पुलिस के सामने चीख-चीख बोला गैंगस्टर, 'मैं हूं विकास दुबे कानपुर वाला', मिला जोरदार थप्पड़ - उज्जैन न्यूज
उत्तर प्रदेश के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया. विकास ने महाकालेश्वर मंदिर की पर्ची कटाई और इसके बाद खुद ही सरेंडर कर दिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस विकास दुबे को स्थानीय कोर्ट में पेश करने जा रही है, माना जा रहा है कि, गैंगस्टर को ट्रांजिट रिमांड पर यूपी पुलिस को सौंपा जाएगा.
डिजाइन फोटो
महाकाल मंदिर से गिरफ्तारी के वक्त विकास ने पुलिस कर्मियों को अपना परिचय देते हुए धौंस जमाने की कोशिश की, लेकिन उसकी एक न चली. पुलिस ने उसे दबोच लिया और वैसा ही सलूक किया, जैसा की अपराधियों के साथ करना चाहिए. विकास दुबे की गिरफ्तारी से यूपी समेत कई राज्यों की पुलिस ने राहत की सांस ली है.
Last Updated : Jul 9, 2020, 2:09 PM IST