उज्जैन। शहर के नीलगंगा चौराहा स्थित नील गंगा घाट पर गुरुवार को सुबह सिंहस्थ जैसा नजारा दिखाई दिया. नीलगंगा पड़ाव स्थल से सुबह संतों की पेशवाई प्रारंभ हुई. यह पेशवाई जूना अखाड़ा घाट पहुंची. पेशवाई में जूना अखाड़े के संत महात्मा के साथी अन्य संत -महात्मा भक्त भी शामिल हुए. नीलगंगा सरोवर घाट पर पहुंचने के बाद सभी ने स्नान किया. श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महेंद्र नारायण गिरी महाराज ने बताया कि जूना अखाड़ा द्वारा 2017 से नीलगंगा घाट पर गंगा दशहरे के अवसर पर पूजन व स्नान कर रहा है.
शाम को होगी महाआरती : घाट पर गुरुवार शाम को मां नीलगंगा की महाआरती के साथ ही संत और भक्तजनों का भंडारा आयोजित होगा. इस अवसर पर हरियाणा से आए जंगम जोगी बाबा द्वारा शिव स्तुति और बालिकाओं द्वारा गंगा स्तुति की प्रस्तुति की जाएगी. कार्यक्रम में जूना अखाड़े के पेशवाई में जयअम्बेनंद गिरी महामंडलेश्वर गुजरात गिरनार, महेंद्रनंद जी महामंडलेश्वर गुजरात धारी (गिर), शैलशनन्द जी महामंडलेश्वर शामिल हुए.