उज्जैन। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने महाकाल मंदिर में दर्शन- पूजन और अभिषेक किया. साथ ही केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी बाबा महाकाल के दर पर अपनी हाजिरी लगाने पहुंचे.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने किए बाबा महाकाल के दर्शन - Union Petroleum Minister Dharmendra Pradhan
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में वीवीआइपी के आने का सिलसिला जारी हैं. मंगलवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बाबा महाकाल के दर्शन किए.
बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच रहे VIP's
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे की शादी में बीजेपी के कई नेता मंत्री और सांसद पहुंचे हैं. जिसके बाद एक के बाद एक लगातार सुबह से ही सभी के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने का सिलसिला जारी है. पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने महाकाल मंदिर पहुंच कर बाबा के दर्शन किए.