उज्जैन। बारात निकलने से एक दिन पहले दूल्हे की शव यात्रा में परिवार को शामिल होना पड़ा. दरअसल, माकड़ौन क्षेत्र निवासी मिथुन पिता बद्रीलाल की बारात रविवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जाना थी. लेकिन एक दिन पहले मिथुन की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक का पीएम करवाकर रविवार को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया. घायल दोस्त का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है.
यूपी के सहारनपुर जानी थी बारात :ये पूरा घटनाक्रम जिले के माकड़ोन तहसील क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक परिवार के यहां हुआ. जहां मिथुन की बारात रविवार को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जाने वाली थी. मिथुन परिवार में अपनी भांजी से मिलने व उसको कपड़े देने शनिवार को उज्जैन पहुँचा और वापस माकड़ौन अपने घर बाइक से लौट रहा था. साथ में उसका दोस्त था. लौटते वक्त उसका तराना तहसील के समीप जवासिया पेट्रोल पंप के सामने तेज गति से आ रहे ट्रक से एक्सीडेंट हो गया.