उज्जैन। शहर में गुरुवार रात से ही बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया था, जो आज सुबह तक लगातार चल रहा है. दिनभर तेज धूप निकलने के कारण लोगों को गर्मी लग रही थी. इसी बीच रात से मौसम में बदलाव आया. ठंडी हवाएं चलने लगी और कुछ ही देर में बूंदाबांदी शुरू हो गई. जिससे ठंड के मौसम में ऐसा लग रहा था जैसे बारिश का सीजन हो. इस बारिश ने ठंड में भी बढ़ोतरी कर दी. लोगों को शाम होते ही गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा.
उज्जैन के नागदा में गुरुवार दिन भर सामान्य मौसम रहने के बाद गुरूवार शुक्रवार दरमियानी रात अचानक मौसम में बदलाव आया और बारिश शुरू हो गई. रात करीब 3 बजे प्रारंभ हुई रिमझिम बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा. अभी भी आसमान पर बादल पूरी तरह से छाए हुए हैं और मामूली बूंदाबादी चल रही है.