मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में पहली बार जल महोत्सव की शुरुआत, रैली के माध्यम से दिया नदियों को सुरक्षित रखने का संदेश - जल संरक्षण

देश की नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए उज्जैन में जल महोत्सव की शुरुआत की गई. इसे लेकर समाजसेवी, पर्यावरणविद् और जल संरक्षण का अनुभव रखने वाले विद्वानों ने रैली निकाली.

Water festival begins for the first time
जल महोत्सव की शुरुआत

By

Published : Dec 16, 2019, 1:08 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 2:43 PM IST

उज्जैन। नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए उज्जैन में जल महोत्सव की शुरुआत की गई है. इसमें 101 नदियों पर काम करने वाले समाजसेवी, पर्यावरणविद् और जल संरक्षण का अनुभव रखने वाले विद्वानों ने रैली निकाली. रैली शिवसागर मैदान से शुरू होकर झालरिया मठ तक जाएगी. 3 दिवसीय जल महोत्सव में नदियों को बचाने और क्षिप्रा नदी की सफाई के लिए मंथन किया जाएगा. जिन तीन नदियों पर कुंभ लगता है, उन नदियों पर विशेष चर्चा की जाएगी. साथ ही नदियों की सफाई के लिए बनाए गए ब्लूप्रिंट को मध्यप्रदेश और केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

जल महोत्सव की शुरुआत की गई

उज्जैन के शिवसागर मैदान पर छात्र-छात्राएं और देश भर से आए विद्वानों ने एकत्रित होकर रैली निकाली. रैली के माध्यम से नदियों को सुरक्षित रखने और क्षिप्रा नदी को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया गया. रैली में राष्ट्रीय जल पुरुष डॉक्टर राजेन्द्र सिंह सहित देशभर के अलग-अलग प्रदेशों से उज्जैन पहुंचे वेणुगोपाल, मदुरई के गुरु स्वामी, सांगली के नरेंद्र चुप, कर्नाटक के पूर्व मंत्री टीआर पाटिल, बैंगलुरू के जोशी, बिहार के पंकज कुमार, ग्वालियर के मनीष राजपूत, हरियाणा के इब्राहिम भाई, दिल्ली के रमेश भाई सहित कई पर्यावरणविद् शामिल हुए.

Last Updated : Dec 16, 2019, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details