उज्जैन।जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके चलते यहां से किसी के आने-जाने पर रोक लगाई गई है. लेकिन कुछ लोग फर्जी तरीके से जा रहे हैं. ऐसे ही एक 108 एंबुलेंस ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा है. जो एंबुलेंस से सवारी ले जा रहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए ड्राइवर के खिलाफ188, 269-70 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
108 एंबुलेंस में ले जा रहा था सवारी, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज - death of a woman of nalkheda
108 एंबुलेंस से सवारी ढोने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उज्जैन के घौसला चौकी पॉइंट पर पुलिस ने एक ऐसे ही एंबुलेंस ड्राइवर को पकड़ा है. जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
दरअसल, नलखेड़ा की रहने वाली साइरा बी का पैरालिसिस का इलाज उज्जैन के सिविल हॉस्पिटल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद शव को उज्जैन में दफनाकर परिजन 108 एंबुलेंस के माध्यम से नलखेड़ा वापस जा रहे थे. इसी दौरान घौसला चौकी पॉइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस को रोका और पूछताछ की. जिससे ड्राइवर घबरा गया और जवाब देने में असमर्थ रहा. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
पुलिस ने बताया कि, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि 108 एंबुलेंस में एक ड्राइवर फर्जी तरीके से सवारी लेकर नलखेड़ा जा रहा है. जिस पर पुलिस ने चेकिंग की और ड्राइवर को धर-दबोचा.