उज्जैन। उज्जैन भारतीय जनता पार्टी की बैठक बुधवार देर रात तक चलती रही. शहर के इंदौर रोड स्थित अंजूश्री होटल में मंत्री मोहन यादव सहित बीजेपी के कई नेता बैठक में शामिल हुए. इसमें पार्षदों के नाम को लेकर चिंतन चलता रहा. उज्जैन जिले की नगरपालिक के पार्षदों की लिस्ट जारी कर दी गई है, वही उज्जैन शहर की आना शेष है.
उज्जैन में बीजेपी की लिस्ट का इंतजार उज्जैन की लिस्ट में पेच फंसा :उज्जैन नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेसी और बीजेपी की उज्जैन की लिस्ट जारी होना बाकी है. बीजेपी पार्षदों की लिस्ट जारी होने से पहले विरोध और घमासान शुरू हो गया है. दरअसल, वार्ड क्रमांक 8 के रहवासी अनिल सिंदल को टिकट देने की मांग को लेकर भाजपा विधायक पारस जैन के घर पहुंच गए. यहां पर उन्होंने विधायक जैन के घर की बाहर नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी और कहा कि अगर सिंगल के अलावा किसी और को टिकट मिला तो बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा.
उज्जैन में बीजेपी की लिस्ट का इंतजार पूर्व मंत्री पारस जैन के घर के सामने नारेबाजी : उज्जैन के वार्ड क्रमांक 8 के नामदार पूरा , अवनति पूरा ,पटेल नगर , देसवानी पूरा सहित क्षेत्र के महिला पुरुष विधायक पारस के घर पहुंचे थे। सभी की मांग थी की अनिल सिंदल को टिकिट दिया जाए। रहवासी शुभम परिहार ने बताया की अनिल सिंदल को टिकिट नहीं दिया तो दूसरे उम्मीदवार को हम जितने भी नहीं देंगे। सर्वे में भी अनिल का नाम सामने आया है। इसके बाद भी पारस जैन अपने चहेते जीतू भाटी को टिकट देना चाहते है। इसके पहले गोपाल कनोजिया पर भी काम नहीं करने के आरोप रहवासियों ने लगाए।
ग्वालियर के डबरा में असंतोष इमरती देवी का घेराव ग्वालियर के डबरा में असंतोष, इमरती देवी का घेराव :ग्वालियर में बीजेपी के महापौर उम्मीदवार का टिकट घोषित होने के बाद अब पार्षद टिकटों को लेकर विरोध शुरू हो गया है.बीजेपी के जिला कोर कमेटी की बैठक ग्वालियर में रखी गई. जहां डबरा से वैश्य समाज के लोगों ने हंगामा कर दिया. वैश्य समाज के लोगों ने इमरती देवी और बीजेपी ग्रामीण जिला अध्यक्ष का घेराव कर दिया. डबरा से आए वैश्य समाज के लोगों का कहना था कि उन्हें वैश्य समाज का पार्षद पद का उम्मीदवार वार्ड क्रमांक 24 से चाहिए, क्योंकि वहां से हमेशा से व्यस्त समाज के लोग जीतते आ रहे हैं. लेकिन पार्टी किसी और समाज के व्यक्ति को टिकट दे रही है इससे वह नाराज हैं.
उज्जैन जिले की नगर पालिकाओं की लिस्ट जारी :भारतीय जनता पार्टी जिला उज्जैन ग्रामीण की जिला कोर समिति ने बुधवार देर रात नगर पालिका और नगर परिषद के पार्षद पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हालांकि उज्जैन शहर की आने वाली लिस्ट को रोक दिया गया. पार्षद पद के लिए बड़नगर नगर पालिक, खाचरौद नगर पालिका, नागदा नगर पालिका, नगर परिषद तराना, नगर परिषद माकड़ोन, नगर परिषद उन्हेल की लिस्ट जारी की गई है.
उज्जैन जिले की नगरपालिकाओं के लिए लिस्ट जारी
बड़नगर नगर पालिका :
वार्ड 1 में राहूल राठौर,
वार्ड 2 में आनंद अनावड़िया,
वार्ड 3 में लक्ष्मी लाल बहादुर बादशाह,
वार्ड 4 में मीना मुकेश मोरवाल,
वार्ड 5 में यादवेन्द्र यादव,
वार्ड 6 में अनिता सतीश वर्मा,
वार्ड 7 में रेखा राठौर,
वार्ड 8 में शकीला आबिद बानो,
वार्ड 9 में नेहा शांतिलाल गोखरू,
वार्ड 10 में राकेश भुरिया,
वार्ड 11 में अभय टोंग्या,
वार्ड 12 में जमील जालीवाला,
वार्ड 13 में मोनिका पुनीत जैन,
वार्ड 14 में आशीष शुक्ला,
वार्ड 15 में अजय दौराया,
वार्ड 16 में नर्मदा राजेश परमार,
वार्ड 17 में फेमिला बी जाकिर खान,
वार्ड 18 में रितेश चांदीवाला को प्रत्याशी नियुक्त किया।
खाचरौद नगर पालिका :
वार्ड 1 में ममता ईश्वर पांचाल,
वार्ड 2 में शिव हर्रा,
वार्ड 3 में सीताराम परमार,
वार्ड 4 में नारू खां,
वार्ड 5 में राकेश राठौर,
वार्ड 6 में राजकुमार बम्बोरिया,
वार्ड 7 में अंजू गणपत ठन्ना,
वार्ड 8 में गोदावरी राहूल बम्बोरिया,
वार्ड 9 में प्रेमलता सतीश चौहान,
वार्ड 10 में चिंकी राजेन्द्र मेहता,
वार्ड 11 में बद्रीलाल संगीतला,
वार्ड 12 में नेहा राजेन्द्र गोहर,
वार्ड 13 में राहूल परमार,
वार्ड 14 में राजेश राठौर,
वार्ड 15 में मनोरमा राजू यादव,
वार्ड 17 में जय जायसवाल,
वार्ड 18 में प्रिया सुमित गेलड़ा,
वार्ड 19 में मनीषा अखिलेश शर्मा
वार्ड 20 में सूर्यप्रकाश शर्मा को नियुक्त किया।
महिदपुर नगर पालिका
वार्ड 2 में पुष्पा जगदीश ठक्कर,
वार्ड 3 में मुकेश नानुराम चौहान,
वार्ड 4 में मोमिना बी अनवर शाह,
वार्ड 5 में नानीबाई ओमप्रकाश माली,
वार्ड 6 में उमा शैलेन्द्र पाण्डे,
वार्ड 7 में फरमान नबी मंसूरी,
वार्ड 8 में शमा बी मोहम्मद शहजाद,
वार्ड 9 में आरती दिनेश परमार,
वार्ड 10 में राजाराम नागुलाल कहार,
वार्ड 11 में तरूणा राजेश सोनगरा,
वार्ड 12 में ललित हेमचंद्र गार्डी,
वार्ड 13 में जगदीश अम्बाराम राठौर,
वार्ड 14 में अक्षय रविन्द्र चौरसिया,
वार्ड 15 में कविता शैलेश चावड़ा,
वार्ड 17 में शेराज हसन नागोरी,
वार्ड 18 में सबीना बी मोहम्मद साबीर को प्रत्याशी नियुक्त किया।
नागदा नगर पालिका :
वार्ड 1 में उषा रामचन्द्र सिसौदिया,
वार्ड 2 में गौरव गोपाल यादव,
वार्ड 3 में दिव्या देवेन्द्र गेहलोत,
वार्ड 4 मे अब्बास अली,
वार्ड 6 में कय्युम खां,
वार्ड 7 में सावित्री हरिकिशन लोड़वाल,
वार्ड 10 में दिनेश गुर्जर,
वार्ड 11 में रघुवीरसिंह राणावत,
वार्ड 13 में मंजू राजेश गगरानी,
वार्ड 14 में सीमाकुंवर भुपेन्द्र राणावत,
वार्ड 15 में गगन घनश्याम प्रजापति,
वार्ड 16 में अंतिम आशीष मावर,
वार्ड 17 में संध्या सुनील जोशी,
वार्ड 18 में पूजा हरिश अग्रवाल,
वार्ड 19 में महेन्द्रसिंह चौहान धोनी,
वार्ड 20 में रितु अग्निवेश पाण्डे,
वार्ड 21 में देवकुंवर जीवनसिंह पटेल,
वार्ड 22 में प्रकाश जैन, वार्ड 23 में श्री शशिकांत मावर, वार्ड 24 में श्री बिट्टू यादव,
वार्ड 25 में स्नेहलता नरेन्द्र सेंगर,
वार्ड 26 में अजय कुशवाह,
वार्ड 27 में सतीश केथवास,
वार्ड 28 में कलाबाई रामलाल बालोदिया,
वार्ड 29 में उषा नरेश यादव,
वार्ड 30 में सांवरिया राजकुमार साहनी,
वार्ड 31 में सुभाष शर्मा,
वार्ड 32 में मनोहर परमार,
वार्ड 33 में चेतना चेतन मिमरोट,
वार्ड 34 में साहिल शर्मा,
वार्ड 35 में गोलू यादव,
वार्ड 36 में सुमन जयनारायण साहनी को प्रत्याशी नियुक्त किया।
नगर परिषद तराना
वार्ड 1 में शादाब खान,
वार्ड 2 में शकुंतला विक्रम ठाकुर,
वार्ड 3 में शक्तिसिंह परिहार (सोनू),
वार्ड 5 में महेश जोशी,
वार्ड 6 में अशोक वक्त,
वार्ड 7 में लक्ष्मी रानी प्रशांत मूंदड़ा,
वार्ड 8 में पिंकी पंकज झाला,
वार्ड 9 में लीना ओमप्रकाश राठौर,
वार्ड 10 में अर्पित बेकारिया,
वार्ड 11 में दुर्गा धर्मेन्द्र कुमावत,
वार्ड 12 में सुष्मा विजय जायसवाल,
वार्ड 13 में सरोज अजय राठी,
वार्ड 14 में दुर्गा दिनेश कुमावत,
वार्ड 15 में भंवरसिंह ठाकुर को प्रत्याशी नियुक्त किया।
नगर परिषद माकड़ोन
वार्ड 1 में भैरूलाल भाटी,
वार्ड 2 में करण गुर्जर,
वार्ड 3 में प्रेमबाई सिंगाराम जाटवा
वार्ड 4 में ईश्वर चौहान,
वार्ड 6 में सोनी अनिल प्रजापति,
वार्ड 7 में हर्षिता यश सिसौदिया,
वार्ड 8 में अनिता कन्हैयालाल,
वार्ड 9 में धर्मेन्द्र नाथुलाल,
वार्ड 10 में आशाबाई गोकुल राठौर,
वार्ड 11 में नवीन प्रकाशचंद्र देवड़ा,
वार्ड 12 में विकास पटेल,
वार्ड 13 में होकम गामी,
वार्ड 14 में संजूबाई गोवर्धन मालवीय,
वार्ड 15 में अर्जुन धाकड़ को प्रत्याशी नियुक्त किया।
नगर परिषद उन्हेल
वार्ड 1 में नर्मदा ईश्वर नंदेड़ा,
वार्ड 2 में नागेश माली,
वार्ड 4 में मंजूर खां मुल्तानी,
वार्ड 5 में मोहन वक्तालिया,
वार्ड 6 मे शांतिलाल अल्कारा,
वार्ड 7 में गीताबाई मनोहर डोडरिया,
वार्ड 8 में प्रभा पालीवाल,
वार्ड 9 में अखिलेश उपाध्याय,
वार्ड 10 में संगीता बद्रीलाल पोरवाल,
वार्ड 11 में सविता माली,
वार्ड 12 में राजकुमार जैन,
वार्ड 13 में रंजना उमेश जाट,
वार्ड 14 में चंदाबाई चन्दर चौहान,
वार्ड 15 में कौशल्याबाई दिनेश नंदेड़ा .