उज्जैन।मध्य प्रदेश में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है, बीती रात से ही उज्जैन शहर में घना कोहरा छाया हुआ है. बता दें कि शहर के बड़े चौराहे पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम मापी गई, जिसकी वजह से गाड़ियों की आवाजाही में आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कोहरे की चपेट में उज्जैन, विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम - Visibility 50 m
उज्जैन जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बीती रात से कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई है.
विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम
दरअसल कल शाम से ही मौसम के करवट बदलने से तेज ठंडी हवाएं महसूस होने लगी थी. रात होते-होते घने कोहरे ने शहर के टॉवर चौराहे, चामुंडा माता चौराहे, रेलवे ब्रिज, देवास गेट सहित कई अन्य इलाकों को अपने आगोश में ले लिया.
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम तापमान 17.6 रहा है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार मकर संक्रांति तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार जताए जा रहें है.